राहुल गांधी ने हिट एंड रन से जुड़े क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे बस और ट्रक ड्राइवरों का समर्थन किया है। उन्होंने सरकार के आदेश को शाही फ़रमान क़रार दिया है और कहा है कि बिना प्रभावित वर्ग से चर्चा और बिना विपक्ष से संवाद के कानून बनाने की ज़िद लोकतंत्र की आत्मा पर निरंतर प्रहार है।
ट्रक ड्राइवर प्रदर्शन: राहुल ने क्यों कहा ‘शहंशाह के फरमान’?
- देश
- |
- 2 Jan, 2024
हिट एंड रन को लेकर बनाए जा रहे प्रस्तावित कानून के खिलाफ बस और ट्रक ड्राइवरों के आंदोलन को लेकर राहुल गांधी ने क्या कहा? जानिए, उन्होंने 'शहंशाह का फरमान' क्यों कहा।

146 सांसदों के निलंबन का ज़िक्र करते हुए राहुल ने कहा कि 'जब 150 सांसद निलंबित थे तब संसद में शहंशाह ने भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़, ड्राइवर्स के विरुद्ध एक ऐसा कानून बनाया जिसके परिणाम घातक हो सकते हैं।' उन्होंने कहा, "लोकतंत्र को चाबुक से चलाने वाली सरकार ‘शहंशाह के फरमान’ और ‘न्याय’ के बीच का फर्क भूल चुकी है।"