कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक ग्राफ़ ट्वीट कर यूपीए सरकार के दौरान और बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के दौरान चीन से हुए आयात की तुलना की है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘आंकड़े झूठ नहीं बोलते, बीजेपी कहती है - मेक इन इंडिया (भारत में बनाओ), बीजेपी करती है - बाय फ़्रॉम चाइना (चीन से ख़रीदो)।
बीजेपी कहती है मेक इन इंडिया करती है बाय फ़्रॉम चाइना: राहुल गांधी
- देश
- |
- 1 Jul, 2020
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक ग्राफ़ ट्वीट कर यूपीए सरकार के दौरान और बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के दौरान चीन से हुए आयात की तुलना की है।

ग्राफ़ में दिखाया गया है कि 2014 में केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद चीन से आयात तेजी से बढ़ा है और 2018 में यह ऊंचाई तक पहुंच गया।
गलवान में भारतीय जवानों की शहादत और भारत की सीमा में चीन की घुसपैठ को लेकर भी राहुल गांधी इन दिनों मोदी सरकार पर ख़ासे हमलावर हैं।