कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को इस मामले में लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया था तो गुरूवार को उन्होंने टेनी को अपराधी बताया। राहुल ने कहा कि इस घटना में मंत्री अजय मिश्रा टेनी शामिल हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए और इन्हें सरकार से निकाल दिया जाना चाहिए।