कई विपक्षी नेताओं को एप्पल थ्रेट नोटिफिकेशन मिलने के मामले में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि देश में विपक्ष के नेताओं को एप्पल का नोटिस आया है जिसमें लिखा है कि- सरकार द्वारा आपके फोन को हैक करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि ये मैसेज मेरे ऑफिस के लोगों के साथ ही विपक्ष के कई नेताओं को आया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह इससे डरने वाले नहीं हैं।
एप्पल थ्रेट नोटिफिकेशन- राजा की जान तोते में, उस तोते का नाम अडानी: राहुल
- देश
- |
- 31 Oct, 2023
कई विपक्षी नेताओं और पत्रकारों को एप्पल द्वारा आगाह किए जाने के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसको लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। जानिए, उन्होंने क्या कहा।

राहुल ने इसके हवाले से ही प्रधानमंत्री मोदी और गौतम अडानी पर हमला किया। उन्होंने कहा, 'पुराने समय में एक राजा था, जिसकी आत्मा एक तोते में बसती थी। उसी तरह नरेंद्र मोदी जी की आत्मा अडानी के अंदर बसती है। यह बात विपक्ष को पता चल चुकी है। इसलिए अडानी को हमने ऐसा घेरा है कि वो बचकर नहीं निकल सकते।'