दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को केंद्रीय चुनाव आयोग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कारोबारी गौतम अडानी को 'जेबकतरे' कहने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ "कानून के अनुसार" कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। अदालत ने कहा कि बयान अच्छे नहीं थे। अदालत ने चुनाव आयोग को कार्रवाई करने के लिए आठ सप्ताह का समय दिया।
'पाकेटमार' वाले बयान पर हाईकोर्ट ने ECI से राहुल पर एक्शन को कहा, मिमिक्री में FIR
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुसीबत बढ़ती जा रही है। उनके पॉकेटमार वाले बयान पर दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को चुनाव आयोग से कहा कि वो इस मामले में कार्रवाई करे। दूसरी तरफ धनखड़ मिमिक्री कांड में राहुल के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। जाट महासभा ने भी कार्रवाई की मांग की है।
