कांग्रेस ने कहा है कि यदि वह सरकार में आती है तो वह केंद्र सरकार में खाली 30 लाख पदों को भरेगी। इसने गुरुवार को युवा केंद्रित एक बड़ी योजना की घोषणा की। इसने इसे 'युवा न्याय' नाम दिया है। इसके तहत पांच बड़े फ़ैसले लिए जाएँगे।
कांग्रेस का वादा- 30 लाख सरकारी नौकरियां भरेंगे; युवाओं के लिए 5 बड़ी घोषणाएँ
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। यह घोषणा रोजगार को लेकर है। जानिए, इसकी घोषणा के पाँच अहम बिंदु।

राहुल गांधी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भर्ती का भरोसा देती है। इसके तहत 30 लाख सरकारी नौकरियां भरी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कॉलेज ग्रेजुएट, डिग्री और डिप्लोमा धारी सभी युवाओं को अप्रेंटिस का अधिकार दिया जाएगा। इसके तहत एक साल में एक लाख रुपये दिए जाएँगे। इसके साथ ही उन्होंने पेपर लीक से मुक्ति के लिए क़ानून लाने और निश्चित समय पर पूरी प्रक्रिया पूरीकरने, गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा की कानूनी गारंटी और युवा रोशनी नाम की योजना शुरू करने का भी वादा किया है।