कांग्रेस ने कहा है कि यदि वह सरकार में आती है तो वह केंद्र सरकार में खाली 30 लाख पदों को भरेगी। इसने गुरुवार को युवा केंद्रित एक बड़ी योजना की घोषणा की। इसने इसे 'युवा न्याय' नाम दिया है। इसके तहत पांच बड़े फ़ैसले लिए जाएँगे।
राहुल गांधी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भर्ती का भरोसा देती है। इसके तहत 30 लाख सरकारी नौकरियां भरी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कॉलेज ग्रेजुएट, डिग्री और डिप्लोमा धारी सभी युवाओं को अप्रेंटिस का अधिकार दिया जाएगा। इसके तहत एक साल में एक लाख रुपये दिए जाएँगे। इसके साथ ही उन्होंने पेपर लीक से मुक्ति के लिए क़ानून लाने और निश्चित समय पर पूरी प्रक्रिया पूरीकरने, गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा की कानूनी गारंटी और युवा रोशनी नाम की योजना शुरू करने का भी वादा किया है।
युवाओं के लिए कांग्रेस की गारंटी 📢
— Congress (@INCIndia) March 7, 2024
✅ भर्ती भरोसा
✅ पहली नौकरी पक्की
✅ पेपर लीक से मुक्ति
✅ गिग इकॉनमी में सामाजिक सुरक्षा
✅ युवा रोशनी
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge
📍 राजस्थान pic.twitter.com/bHK1aeLlbY
कांग्रेस ने कहा है कि 2024 में कांग्रेस की सरकार बनते ही, देश के युवाओं को भर्ती भरोसा देकर, एक नए रोजगार रिवॉल्यूशन की शुरुआत होगी। पार्टी ने कहा है कि युवाओं के लिए पाँच अहम फैसले लिए गए हैं।
भर्ती भरोसा
कांग्रेस की यह गारंटी देश के युवाओं के लिए है। इसमें सभी युवाओं को भर्ती भरोसा की गारंटी दी गई है। इसी के तहत केंद्र सरकार में 30 लाख के क़रीब सभी ख़ाली पद को भरा जाएगा। परीक्षा के होने से लेकर भर्ती तक की एक टाइमलाइन तय करने की बात कही गई है।
पहली नौकरी पक्की
राहुल गांधी ने कहा है कि डिग्री होने के बाद भी देश का हर दूसरा युवा बेरोज़गार है, क्योंकि उनके पास सही अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह गारंटी देती है कि हम एक नया अप्रेंटिसशिप का अधिकार क़ानून लाकर हर 25 साल से कम आयु के डिप्लोमा या डिग्रीधारक युवा को सरकारी या निजी क्षेत्र में अप्रेंटिसशिप देंगे। पार्टी ने कहा है कि सभी को साल भर में 1 लाख रुपये यानी कि 8,500 रुपये महीना की सहायता दी जाएगी।
युवा न्याय
— Congress (@INCIndia) March 7, 2024
1. भर्ती भरोसा: 30 लाख सरकारी नौकरियां भरी जाएंगी
2. पहली नौकरी पक्की: एक साल के लिए 1 लाख रुपए पर 25 साल से कम डिप्लोमा धारक या कॉलेज ग्रेजुएट का प्लेसमेंट
3. पेपर लीक से मुक्ति: करोड़ों युवाओं का भविष्य ख़राब होने से रोकेगी कांग्रेस, पेपर लीक से मुक्ति के लिए… pic.twitter.com/aGfHU1Th9L
पेपर लीक से मुक्ति
कांग्रेस ने कहा है कि आज देश में ऐसे हालात हैं कि सालों तक भर्ती नहीं निकलती, भर्ती निकलती है, तो परीक्षा नहीं होती है और परीक्षा होती है तो पेपर लीक हो जाता है। राहुल गांधी ने कहा कि इसको रोकने के लिए पेपर लीक के ख़िलाफ़ क़ानून लाएँगे। परीक्षा दिलवाने के तरीक़ा स्टैंडर्ड कर देंगे और परीक्षा सरकारी संस्था करेगी। उन्होंने कहा कि यदि पेपर लीक हो गया तो कार्रवाई ऐसी होगी कि दूसरी बार नहीं होगा।
गिग इकॉनमी में सामाजिक सुरक्षा
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान लाखों लोगों से मुलाक़ात की थी। उन्होंने कहा कि वह ट्रक ड्राइवर, मैकेनिक, कार्पेंटर, डेलिवरी वालों, टैक्सी ड्राइवर समेत बहुत से लोगों से मिले थे, लेकिन इनके लिए सामाजिक सुरक्षा नहीं थी।
राहुल गांधी ने कहा कि वह ऐसे लोगों के लिए उनकी सामाजिक सुरक्षा और काम की स्थिति बेहतर करने के लिए नया क़ानून लेकर आएँगे।
युवा रोशनी
राहुल गांधी ने कहा है कि युवा रोशनी के तहत 5 हज़ार करोड़ की राशि से एक फंड बनाया जाएगा जिसे देश के सभी ज़िलों में बाँटा जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गारंटी देती है कि इस फंड को 40 वर्ष से कम आयु के युवाओं को अपना ख़ुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये सभी व्यवसाय सभी युवाओं के लिए होंगे, इनसे लाखों नौकरियों और पैसा बनेगा।
अपनी राय बतायें