loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला

आगे

हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट

आगे

'ईवीएम के बिना नरेंद्र मोदी नहीं जीत सकता है': राहुल

ईवीएम को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ईवीएम के बिना नहीं जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि 'राजा की आत्मा ईवीएम, ईडी, सीबीआई, सभी संस्थाओं में है'।  

उन्होंने कहा, 'मैं आपको बता रहा हूँ, ईवीएम के बिना नरेंद्र मोदी चुनाव नहीं जीत सकता है। इलेक्शन कमीशन से हमने कहा कि एक काम कीजिए- विपक्ष की पार्टी को ये मशीनें दिखा दीजिए, खोलकर हमें दिखा दीजिए। ये मशीनें कैसे चलती हैं, हमारे एक्सपर्ट को दिखा दीजिए लेकिन नहीं दिखाया। फिर हमने कहा कि इसमें से कागज निकलता है, वोट मशीन में नहीं है, वोट कागज में है। ठीक है, मशीन चलाइए, कागज की गिनती कर दीजिए। इलेक्शन कमीशन कहता है कि गिनती नहीं होगी। क्यों नहीं होगी? कैसे नहीं होगी? सिस्टम नहीं चाहता है कि ईवीएम की गिनती हो जाए।'

राहुल गांधी 'भारत जोड़ो न्याय मंजिल- इंडिया रैली' को संबोधित कर रहे थे। मणिपुर से शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मुंबई में ख़त्म होने पर इस रैली का आयोजन किया गया था। इसमें इंडिया गठबंधन के तमाम नेता शामिल हुए। शरद पवार, उद्धव ठाकरे से लेकर, आम आदमी पार्टी, डीएमके, जेएमएम, नेशनल कॉन्फ़्रेंस, पीडीपी, आरजेडी जैसे इंडिया गठबंधन के दलों के सभी नेताओं ने एकजुटता और शक्ति का प्रदर्शन किया। सभी विपक्षी दलों ने एकजुट होकर बिना डरे लड़ने का संकल्प लिया। 

बहरहाल, कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि ईवीएम में कोई दिक्कत नहीं है तो वीवीपैट की पर्ची से चुनाव आयोग गिनती क्यों नहीं कराता। उन्होंने पूछा कि आख़िर इसमें क्या दिक्कत है। राहुल गांधी ने हाल में एक्टिविस्टों द्वारा कुछ ईवीएम जैसी मशीनों में कथित गड़बड़ी बताए जाने के दावों का भी ज़िक्र किया। हालाँकि एक दिन पहले ही चुनाव आयोग ने उन दावों को खारिज कर दिया है। उन्होंने साफ़-साफ़ दावा किया कि ईवीएम के बिना नरेंद्र मोदी चुनाव नहीं जीत सकते हैं। राहुल गांधी ने ईवीएम को लेकर साफ़ संकेत दे दिया है कि कांग्रेस ईवीएम पर सवाल उठाती रहेगी। 

राहुल गांधी ने सीधे-सीधे प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी सिर्फ एक मुखौटा है। एक्टर है... खोखला व्यक्ति है। जैसे बॉलीवुड के अभिनेता हैं, उस तरह रोल दिया गया है। आज सुबह आपको ये करना है, कल आपको ये करना है। सुबह उठकर समुद्र के नीचे जाओ, सी-प्लेन में उड़ो। 65 इंच की छाती नहीं है, खोखला व्यक्ति है।'
ताज़ा ख़बरें
मुंबई के धारावी में इस रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "हमारी लड़ाई, एक राजनीतिक पार्टी से नहीं है। हमारी लड़ाई किसी एक व्यक्ति से नहीं है। हमारी लड़ाई एक 'शक्ति' के ख़िलाफ़ है।" 

उन्होंने नौकरशाही में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों के कम प्रतिनिधित्व की बात करते हुए कहा कि स्थिति बेहद ख़राब है। राहुल ने कहा कि जब वह यह मुद्दा उठाते हैं तो पीएम मोदी डरते हैं। उन्होंने कहा,

मैं अंदर के सिस्टम को जानता हूँ, इसलिए मोदी जी डरते हैं।


राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता ने विपक्षी दलों के नेताओं को ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों से निशाना बनाए जाने को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'बीजेपी सरकार बनी तो अरुण जेटली मेरे पास आए और कहा- जमीन अधिग्रहण के मामले पर मत बोलो। मैंने कहा- क्यों न बोलूं? ये जनता का मामला है। उन्होंने कहा- अगर बोलोगे तो हम तुम्हारे ऊपर केस करेंगे। मैंने भी कहा कि लगाइए केस, मुझे फर्क नहीं पड़ता। ईडी ने 50 घंटे पूछताछ की और एक अफसर ने मुझसे कहा- आप किसी से नहीं डरते हैं, आप नरेंद्र मोदी को हरा सकते हैं।'

राहुल ने कहा, 'यात्रा हमें इसलिए करनी पड़ी क्योंकि मीडिया आज देश के अहम मुद्दों को नहीं उठाता। बेरोजगारी, महंगाई, किसानों का मुद्दा, अग्निवीर का मुद्दा, ये सब मुद्दे आज मीडिया में नहीं दिखते।

कार्यक्रम में शरीक इंडिया गठबंधन के नेताओं की ओर इशारा कर राहुल गांधी ने कहा, "यहां हर प्रदेश से लोग बैठे हैं, यहां पूरा हिंदुस्तान बोल रहा है। इंडिया गठबंधन की आवाज ही 'हिन्दुस्तान की अवाज' है।"

देश से और ख़बरें

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा, "राहुल गांधी जी, आपके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि आपके नाम के पीछे 'गांधी' जुड़ा है। बीजेपी के लोग 'गांधी' नाम से बहुत डरते हैं और आगे भी डरेंगे।"

जेएमएम की नेता और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि उनके पति को राजनीतिक बदले के लिए जेल में भेज दिया गया है, लेकिन वे झुकेंगे नहीं। उन्होंने कहा, 'आज मैं इस ऐतिहासिक शिवाजी पार्क से देश की तानाशाही शक्ति से कह देना चाहती हूं- न इंडिया झुकेगा, न इंडिया रुकेगा।'

rahul gandhi attacks pm modi on evm in bharat jodo nyay manjil india alliance - Satya Hindi

शरद पवार ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'आज हिंदुस्तान के हालात में बदलाव लाने की जरूरत है। बीजेपी ने देश की जनता को झूठा आश्वासन देकर फंसाया है। हमें एक साथ मिलकर बीजेपी को सत्ता से दूर करना होगा।'

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रैली में कहा, "देश में जहां एक तरफ नफरत और झूठ फैलाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी जी देश बचाने के लिए 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' कर रहे हैं। हम सभी एकजुट हैं ताकि उस सोच को हराया जा सके, जो देश को बांट रही है। हम लोग डरने वाले नहीं हैं... हम जनता के लिए लड़ने वाले लोग हैं। लालू जी अभी भी नरेंद्र मोदी जी की दवाई करने को तैयार हैं।'

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "जब इंडिया गठबंधन की बात होनी शुरू हुई तो लोग कहते थे- ये कभी एक साथ नहीं होंगे। लेकिन आप देख लीजिए- सब एक साथ हैं। हमें जीतने के लिए लड़ना पड़ेगा। इसलिए मैं कहना चाहता हूं- 'लड़ेंगे तो जीतेंगे'।"

एनसी प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने कहा, 'ये वो सरजमीं है, जिसने ऐसे नेता पैदा किए जिन्होंने अंग्रेजों को भगा दिया था। भारत गांवों में बसता है, राहुल गांधी जी ने उन लोगों को गले लगाया जिनमें देश बसता है, जिन्हें कोई गले नहीं लगाता। आज संविधान और देश की परंपरा को बचाने का वक्त आ गया है।' 

डीएमके नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा, 'मैं यहां अपने प्रिय भाई राहुल गांधी को अपनी शुभकामनाएं देने आया हूं। आपकी यात्रा आज मुंबई पहुंच चुकी है और जल्द ही दिल्ली भी पहुंचेगी। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उमड़े जनसैलाब ने बीजेपी की नींद उड़ा दी है।'

सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा, 'बाबासाहेब आंबेडकर ने कहा था कि-सामाजिक, आर्थिक गैरबराबरी को मिटाने के लिए हमें वोट की ताकत का ठीक से इस्तेमाल करना होगा, ताकि देश के संविधान की रक्षा हो सके। पिछले 75 वर्षों में हमने आधुनिक लोकतांत्रिक हिंदुस्तान बनाने का जो संघर्ष किया है, उसे पूरा करना है।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें