ईवीएम को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ईवीएम के बिना नहीं जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि 'राजा की आत्मा ईवीएम, ईडी, सीबीआई, सभी संस्थाओं में है'।
'ईवीएम के बिना नरेंद्र मोदी नहीं जीत सकता है': राहुल
- देश
- |
- 17 Mar, 2024
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मुंबई में ख़त्म होने पर 'भारत जोड़ो न्याय मंजिल- इंडिया रैली' में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने ताक़त दिखाई। इसमें राहुल गांधी से लेकर सभी विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। जानिए उन्होंने क्या कहा।

उन्होंने कहा, 'मैं आपको बता रहा हूँ, ईवीएम के बिना नरेंद्र मोदी चुनाव नहीं जीत सकता है। इलेक्शन कमीशन से हमने कहा कि एक काम कीजिए- विपक्ष की पार्टी को ये मशीनें दिखा दीजिए, खोलकर हमें दिखा दीजिए। ये मशीनें कैसे चलती हैं, हमारे एक्सपर्ट को दिखा दीजिए लेकिन नहीं दिखाया। फिर हमने कहा कि इसमें से कागज निकलता है, वोट मशीन में नहीं है, वोट कागज में है। ठीक है, मशीन चलाइए, कागज की गिनती कर दीजिए। इलेक्शन कमीशन कहता है कि गिनती नहीं होगी। क्यों नहीं होगी? कैसे नहीं होगी? सिस्टम नहीं चाहता है कि ईवीएम की गिनती हो जाए।'