गौतम अडानी की कंपनी फिर से सुर्खियों में है। हालाँकि, फिर से ग़लत वजहों से है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में अडानी की कंपनी पर कथित कोयला घोटाला का आरोप लगा है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाया है और रिपोर्ट साझा करते हुए कहा है कि इसका हिसाब किया जाएगा। हालाँकि, अडानी की ओर से फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में लगाए गए उन आरोपों को 'झूठा और निराधार' बताया गया है।