कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'अग्निपथ' योजना की आलोचना की है। उन्होंने इस योजना में युवाओं के लिए भविष्य नहीं होने की बात कहते हुए कहा कि इसमें न तो कोई रैंक और और न ही कोई पेंशन है। इसके सहारे ही राहुल ने 'वन रैंक वन पेंशन' की याद दिलाई है। अप्रैल महीने में सैनिकों की पेंशन मिलने में देरी पर राहुल गांधी ने हमला करते हुए कहा था, "‘वन रैंक, वन पेंशन’ के धोखे के बाद अब मोदी सरकार ‘ऑल रैंक, नो पेंशन’ की नीति अपना रही है। सैनिकों का अपमान देश का अपमान है। सरकार को भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन जल्द से जल्द देनी चाहिए।"
'अग्निपथ' से युवाओं के संयम की 'अग्निपरीक्षा' न लें, मोदी जी: राहुल
- देश
- |
- |
- 16 Jun, 2022
राहुल गांधी मोदी सरकार द्वारा घोषित 'अग्निपथ' योजना में युवाओं का भविष्य क्यों नहीं देखते? जानिए उन्होंने क्यों कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी बेरोजगार युवाओं की अग्निपरीक्षा लेना बंद करें।

राहुल ने अब अग्निपथ योजना को लेकर भी कहा है कि 'सरकार का सेना के प्रति सम्मान नहीं है'। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "देश के बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ सुनिए, इन्हें 'अग्निपथ' पर चला कर इनके संयम की 'अग्निपरीक्षा' मत लीजिए, प्रधानमंत्री जी।"