कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'अग्निपथ' योजना की आलोचना की है। उन्होंने इस योजना में युवाओं के लिए भविष्य नहीं होने की बात कहते हुए कहा कि इसमें न तो कोई रैंक और और न ही कोई पेंशन है। इसके सहारे ही राहुल ने 'वन रैंक वन पेंशन' की याद दिलाई है। अप्रैल महीने में सैनिकों की पेंशन मिलने में देरी पर राहुल गांधी ने हमला करते हुए कहा था, "‘वन रैंक, वन पेंशन’ के धोखे के बाद अब मोदी सरकार ‘ऑल रैंक, नो पेंशन’ की नीति अपना रही है। सैनिकों का अपमान देश का अपमान है। सरकार को भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन जल्द से जल्द देनी चाहिए।"