फ़्रांस ने अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली एक कंपनी का 143.7 मिलियन यूरो यानी लगभग 1200 करोड़ रुपये का कुल बक़ाया माफ़ कर दिया था और यह तब किया गया था जब फ़रवरी और अक्टूबर 2015 के बीच भारत और फ़्रांस 36 लड़ाकू विमानों की बिक्री को लेकर बातचीत कर रहे थे। फ़्रांस की पत्रिका 'ला मोंद' ने इस बारे में ख़बर प्रकाशित की है। ख़बर के सामने आने के बाद रफ़ाल सौदे को लेकर चल रहा सियासी बवाल और तेज़ हो सकता है। चुनाव के ठीक मौक़े पर आई इस सनसनीखेज ख़बर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।