जातियों के बीच उप-वर्गीकरण को बरकरार रखने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद, एनडीए और इंडिया गठबंधन की पार्टियों ने अपने वोट बैंक के अनुसार स्थिति ले ली है। बीजेपी और कांग्रेस ने बड़े पैमाने पर फैसले का स्वागत किया है। सूत्रों ने कहा कि इस फैसले से अनुसूचित जाति के वर्चस्व वाले जाति समूहों के हितों को नुकसान पहुंचने की संभावना है।
कोटे में सब कटैगरी पर विपक्ष से ज्यादा एनडीए में विरोध
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कोटे में सब कैटगरी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एनडीए के घटक दलों में ज्यादा विरोध हो रहा है, जबकि इंडिया गठबंधन में इतनी प्रतिक्रिया नहीं है। बसपा प्रमुख मायावती इस मुद्दे को लेकर आंदोलन खड़ा कर सकती है। दलितों का एक भी आंदोलन खड़ा होने पर मोदी सरकार की परेशानी बढ़ सकती है, क्योंकि उस पर संविधान को बदलने और आरक्षण समाप्त करने का आरोप पहले से ही लग रहा है।
