पिछले दो महीनों से पंजाब और हरियाणा में खूंटा गाड़कर बैठे किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आ चुके हैं। हरियाणा की बीजेपी सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली दिल्ली पुलिस के जुल्म-ओ-सितम से लड़ चुके किसान दिल्ली में आने के 5 रास्तों को जाम करने की तैयारी में हैं। इससे मोदी सरकार मुसीबत में फंस गई है। पिछले छह सालों में जांच एजेंसियों के दम पर विरोधियों की जुबान पकड़ने के आरोप झेल रही मोदी सरकार गुणा-गणित में लगी है कि कैसे इस मुसीबत से निकला जाए।