पिछले दो महीनों से पंजाब और हरियाणा में खूंटा गाड़कर बैठे किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आ चुके हैं। हरियाणा की बीजेपी सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली दिल्ली पुलिस के जुल्म-ओ-सितम से लड़ चुके किसान दिल्ली में आने के 5 रास्तों को जाम करने की तैयारी में हैं। इससे मोदी सरकार मुसीबत में फंस गई है। पिछले छह सालों में जांच एजेंसियों के दम पर विरोधियों की जुबान पकड़ने के आरोप झेल रही मोदी सरकार गुणा-गणित में लगी है कि कैसे इस मुसीबत से निकला जाए।
किसानों के समर्थन में उतरे कई मशहूर पंजाबी गायक
- देश
- |
- 30 Nov, 2020
पिछले दो महीनों से पंजाब और हरियाणा में खूंटा गाड़कर बैठे किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आ चुके हैं।

वैसे तो किसान बार-बार कह रहे हैं कि वे चार महीने का राशन साथ लेकर आए हैं और मांगें माने बिना यहां से नहीं हिलेंगे। कई राज्यों के किसानों का समर्थन मिलने और विपक्षी दलों के नेताओं के समर्थन के बाद वे बार-बार दिल्ली की ओर देखकर मूंछों को ताव दे रहे हैं। इससे दिल्ली की हुक़ूमत की मुश्किलें बढ़ रही हैं। लेकिन उसकी मुश्किलों में इज़ाफा कर रहा है, पंजाबी गायकों और कलाकारों का इस आंदोलन में उतरना।