पंजाब और हरियाणा के किसानों के आंदोलन की देश भर में चर्चा है क्योंकि किसान अपने राज्यों से निकलकर दिल्ली के बॉर्डर पर आ गए हैं। इस वजह से राजधानी का सियासी माहौल गर्म है और बीजेपी और मोदी सरकार किसानों को मनाने की कोशिश में जुटी है। इसी क्रम में सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कुछ लोग किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
कुछ लोग नये कृषि क़ानूनों पर भ्रम फैला रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी
- देश
- |
- 1 Dec, 2020
सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कुछ लोग किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।

नए क़ानूनों के तहत मंडियों को ख़त्म करने को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर मोदी ने कहा है कि अगर मंडियों और एमएसपी को ख़त्म करना होता तो हम इन पर इतना निवेश क्यों करते। उन्होंने कहा कि सरकार मंडियों को आधुनिक और मजबूत बनाने के लिए करोड़ों रुपये ख़र्च कर रही है।