पंजाब और हरियाणा के किसानों के आंदोलन की देश भर में चर्चा है क्योंकि किसान अपने राज्यों से निकलकर दिल्ली के बॉर्डर पर आ गए हैं। इस वजह से राजधानी का सियासी माहौल गर्म है और बीजेपी और मोदी सरकार किसानों को मनाने की कोशिश में जुटी है। इसी क्रम में सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कुछ लोग किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।