पंजाब पुलिस अमेरिका से आ रही यूएस मिलिट्री की फ्लाइट का इंतजार कर रही है। इसमें डिपोर्ट किये गये अवैध अप्रवासी भारतीयों को लाया जा रहा है। पंजाब पुलिस के पास सूचना है कि इन आने वालों में कुछ कुख्यात अपराधी भी हो सकते हैं। अपराध करने के बाद ये लोग यूएस भाग गये थे। हालांकि पंजाब पुलिस के पास ऐसे 100 आरोपियों का आपराधिक रेकॉर्ड तैयार है। इनमें से कम से कम 20 इस फ्लाइट से आ सकते हैं।

पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि “इस बात की संभावना कम है कि इस फ्लाइट में पंजाब और देश में अन्य जगहों पर वांछित खतरनाक अपराधी होंगे। लेकिन हमने अपनी तैयारी तो कर ली है। जब से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अवैध अप्रवासियों और अपराधियों पर कार्रवाई का आदेश दिया है, हम ऐसी  फाइलों को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं।”