The court has granted transit remand with conditions - Punjab Police will get his medical test done before taking him away, all safety measures will be kept in mind, he'll be handcuffed & shackled, & he'll be taken in bullet proof vehicle: Lawrence Bishnoi's lawyer Vishal Chopra pic.twitter.com/JDMj0BqnCm
— ANI (@ANI) June 14, 2022
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस को तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का रिमांड मिल गया है। इस हत्याकांड में मिले अहम सुराग को लेकर पंजाब पुलिस भी लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करना चाहती है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बिश्नोई से पूछताछ की थी। उसके बाद दिल्ली पुलिस ने कहा था कि लॉरेंस ही इस हत्यकांड का मास्टरमाइंड है। दिल्ली की अदालत ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब पुलिस को सौंपने का दोपहर में सुरक्षित रखा। लेकिन बाद में पंजाब पुलिस को सौंपने का निर्देश दिया। अब पंजाब पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या में गिरफ्तार भी कर सकती है। इस बीच पंजाब पुलिस ने इस हत्याकांड के सिलसिले में हरियाणा के सिरसा से दो लोगों को पकड़ा है। हरियाणा से अब तक तीन लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
लॉरेंस बिश्नोई को मंगलवार को जब पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया तो पंजाब पुलिस ने उसका ट्रांजिट रिमांड मांगा। इस पर बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने सुरक्षा कारण बताते हुए ट्रांजिड रिमांड देने का विरोध किया। बिश्नोई के वकील ने आशंका जताई कि पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है। बिश्नोई के वकील ने सलाह दी कि पंजाब पुलिस वर्चुअल पूछताछ करे। उस पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि वो इस पर बाद में अपना फैसला सुनाएगी। उसने देर शाम अपना फैसला सुनाया और लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस के हवाले करने को कहा। लेकिन कोर्ट ने कई शर्तें भी लगाई हैं। कोर्ट ने आदेश दिया है कि पंजाब पुलिस दिल्ली में उसका मेडिकल करवा कर ले जाए। फिर मानसा की सीजेएम कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल कराए। कोर्ट ने पंजाब पुलिस को चेतावनी दी है कि मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के साथ कोई हादसा पेश नहीं आना चाहिए, उसकी जिन्दगी सुरक्षित रहे।
#WATCH Gangster Lawrence Bishnoi brought to Delhi's RML hospital for medical examination by Punjab Police
— ANI (@ANI) June 14, 2022
Bishnoi has been arrested in connection with the Sidhu Moose Wala murder case. pic.twitter.com/nLRGCUNmsW
अपनी राय बतायें