आर्थिक मोर्चे पर ख़राब हालत और गिरती विकास दर के बीच दिल्ली चुनाव अभियान में अपने काम बताने में विफल रही मोदी सरकार अब अपनी छवि चमकाने की तैयारी कर रही है। सरकार अपनी 'उपलब्धि' को दिखाने के लिए अभियान छेड़ेगी जिसमें सरकारी कंपनियों के कामों को दिखाया जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, उस उपलब्धि के साथ टैग लाइन होगी- 'हर एक काम देश के नाम'। इसका मतलब है कि सरकार हर उस 'उपलब्धि' को देश से यानी राष्ट्रवाद से जोड़ेगी। माना जा रहा है कि हाल के दिल्ली चुनाव में मोदी सरकार की 'विकास' वाली छवि को तगड़ा झटका लगा है। इसी से उबरने के लिए और अगले आने वाले चुनावों में विकास करने वाली पार्टी के रूप में ख़ुद को पेश करने के लिए बीजेपी की यह कवायद है।
केंद्र की छवि चमकाने के लिए सरकारी कंपनियाँ छेड़ेंगी अभियान!
- देश
- |
- 21 Feb, 2020
आर्थिक मोर्चे पर ख़राब हालत और हर सेक्टर में नकारात्मक विकास दर के बीच दिल्ली चुनाव अभियान में अपने काम बताने में विफल रही बीजेपी सरकार अब अपनी छवि चमकाने की तैयारी कर रही है।
