मोदी सरकार ने नीरव मोदी मामले की जाँच कर रहे अधिकारी सत्यब्रत कुमार को शुक्रवार को हटा दिया। न्यूज़ वेबसाइट ‘द वायर’ के मुताबिक़, जैसे ही इस मामले ने तूल पकड़ना शुरू किया, सरकार को कुछ ही घंटों बाद अपना फ़ैसला पलटना पड़ा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के संयुक्त निदेशक सत्यब्रत कुमार शुरुआत से ही इस मामले से जुड़े रहे हैं। बता दें कि शुक्रवार को ही लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी की ज़मानत याचिका खारिज कर दी थी और वह फ़िलहाल जेल में ही रहेंगे। इस मामले में अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी।
नीरव मोदी केस में जाँच अधिकारी को पहले हटाया, फिर पलटा फ़ैसला
- देश
- |
- 30 Mar, 2019
मोदी सरकार ने नीरव मोदी केस में जाँच अधिकारी का पहले तो हटा दिया लेकिन फिर फ़ैसला पलट दिया। मामले के तूल पकड़ने पर उन्हें हटाने का फ़ैसला वापस ले लिया गया।
