अनुच्छेद 370 में फेरबदल के बाद से जम्मू-कश्मीर में जो हालात बने हैं उसको लेकर प्रियंका गाँधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रवाद' के नाम पर घाटी के लोगों को चुप कराकर ‘देश विरोधी’ काम किया जा रहा है। उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि लोगों की आवाज़ को कुचला जा रहा है। प्रियंका ने यह बात उस वीडियो का ज़िक्र करते हुए कही जिसमें प्लेन में एक महिला कश्मीर में प्रतिबंधों के कारण आ रही परेशानियों को राहुल गाँधी के सामने बयां करती दिख रही हैं।
प्रियंका का आरोप, कश्मीर में सरकार कर रही है ‘राष्ट्र-विरोधी’ काम
- देश
- |
- 25 Aug, 2019
जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर प्रियंका गाँधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रवाद' के नाम पर घाटी के लोगों को चुप कराकर ‘देश विरोधी’ काम किया जा रहा है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने उस वीडियो को रिट्वीट करते हुए दो ट्वीट किए। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘यह कब तक जारी रहेगा? यह हम उन लाखों लोगों में से हैं जिन्हें राष्ट्रवाद के नाम पर चुप कराया जा रहा है और कुचला जा रहा है। यह उनके लिए जो विपक्ष पर राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हैं।’