पी.वी. सिंधु ने स्विट्जरलैंड में बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2019 के महिला एकल के मुक़ाबले के फ़ाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को मात देकर इतिहास रच दिया है। सिंधु ने नोजोमी ओकुहारा को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय बन गई हैं। स्विट्जरलैंड के बासेल में 37 मिनट तक चले ख़िताबी मुक़ाबले में विश्व की पाँचवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने 21-7 और 21-7 से जीत दर्ज की। बता दें कि सिंधु ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। सिंधु 2017 और 2018 में सिल्वर और 2013 व 2014 में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं।
बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनीं सिंधु
- खेल
- |
- |
- 25 Aug, 2019
पी.वी. सिंधु ने स्विट्जरलैंड में बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2019 के महिला एकल के मुक़ाबले के फ़ाइनल में नोजोमी को मात देकर इतिहास रच दिया है।
