जी20 के लिए राष्ट्राध्यक्षों को भेजे गए आमंत्रण में 'President of Bharat' लिखने के बाद से नाम बदलने को लेकर हुआ विवाद अब और बढ़ गया है। अब एक नया दस्तावेज सामने आया है जिसमें 'Prime Minister of India' के लिए 'Prime Minister of Bharat' का इस्तेमाल किया गया है।
अब 'Prime Minister of Bharat' से विवाद और बढ़ा
- देश
- |
- 6 Sep, 2023
पारंपरिक तौर पर इस्तेमाल होते रहे 'President of India' की जगह 'President of Bharat' के इस्तेमाल से हुआ विवाद अब और बढ़ गया है। जानिए, वजह।

20वें आसियान-इंडिया शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के लिए बुधवार और गुरुवार को प्रधानमंत्री की इंडोनेशिया यात्रा को लेकर एक नोट में 'Prime Minister of Bharat' शब्द लिखा गया है। इसको रेखांकित करते हुए बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया है।