सनातन धर्म पर टिप्पणी करने के लिए उत्तर प्रदेश में मुक़दमा दर्ज किया गया है। इसमें तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे को आरोपी बनाया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
'सनातन धर्म' विवाद: उदयनिधि स्टालिन, प्रियांक खड़गे पर यूपी में केस दर्ज
- उत्तर प्रदेश
- |
- 6 Sep, 2023
सनातन धर्म पर दिए बयान के लिए उदयनिधि स्टालिन पर एफ़आईआर दर्ज की गई है। जानिए, इनके साथ ही प्रियांक खड़गे पर मुक़दमा क्यों हुआ।

उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म लोगों को जाति और धर्म के नाम पर विभाजित करता है और इसे उखाड़ फेंकने की ज़रूरत है। विवाद बढ़ने के बाद अपने बयान पर कायम रहते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे अपने भाषण के महत्वपूर्ण पहलू को दोहराना चाहिए: मेरा मानना है कि मच्छरों द्वारा डेंगू और मलेरिया और कोविड -19 जैसी बीमारियों के फैलाए जाने की तरह ही सनातन धर्म कई सामाजिक बुराइयों के लिए जिम्मेदार है।'