2012 दिल्ली गैंगरेप मामले में शुक्रवार को चारों दोषियों को अब एक फ़रवरी को फाँसी दी जाएगी। दिल्ली की अदालत ने यह ताज़ा डेथ वारंट जारी किया है। इसके अनुसार अगले महीने की पहली तारीख़ को सुबह छह बजे दोषियों को फाँसी के फंदे पर लटकाया जाएगा। इससे पहले आज सुबह ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मौत की सज़ा पाए मुकेश सिंह की दया खारिज कर दी थी। इससे पहले 22 जनवरी को उन्हें फाँसी दी जानी थी लेकिन दया याचिका दायर कर दिए जाने के कारण कोर्ट ने जेल अधिकारियों से गुरुवार को इस पर स्टेटस रिपोर्ट माँगी थी।