देश में कोरोना संक्रमण की जिस तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही थी वह इसी महीने आ सकती है। अक्टूबर में इसके शिखर पर होने की संभावना है। हालाँकि, यह दूसरी लहर जैसी भयावह नहीं होगी। आईआईटी हैदराबाद और कानपुर के शोधकर्ताओं ने एक गणितीय मॉडल के आधार पर तैयार एक रिपोर्ट में यह दावा किया है।
कोरोना की तीसरी लहर इसी महीने आ सकती है: रिपोर्ट
- देश
- |
- 2 Aug, 2021
देश में कोरोना संक्रमण की जिस तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही थी वह इसी महीने आ सकती है। अक्टूबर में इसके शिखर पर होने की संभावना है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी हैदराबाद और कानपुर में मथुकुमल्ली विद्यासागर और मनिंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में शोधकर्ताओं के हवाले से 'ब्लूमबर्ग' ने रिपोर्ट दी है कि कोरोना मामलों में वृद्धि तीसरी लहर को आगे बढ़ाएगी। शोधकर्ताओं ने कहा है कि अगस्त में तीसरी लहर आ सकती है। यदि काफ़ी अच्छे हालात रहे तो इस लहर के शिखर पर होने के दौरान हर रोज़ 100,000 से भी कम केस आ सकते हैं और स्थिति बदतर हुई तो क़रीब 150,000 मामले आ सकते हैं। विद्यासागर ने ब्लूमबर्ग को एक ईमेल में बताया कि ज़्यादा कोरोना मामलों वाले केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्य संक्रमण के हालात को ख़राब कर सकते हैं।