जाने-माने वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण के तहलका अवमानना मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले को सुनवाई के लिए दूसरी बेंच के सामने भेजने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने अब इस मामले में सुनवाई के लिए 10 सितंबर की तारीख़ तय की है।
प्रशांत भूषण: तहलका अवमानना मामले में 10 सितंबर को होगी सुनवाई, दूसरी बेंच सुनेगी
- देश
- |
- |
- 25 Aug, 2020

प्रशांत भूषण के 2009 में तहलका मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू के दौरान की गई टिप्पणियों के अवमानना के मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।
प्रशांत भूषण की ओर से पेश हुए सीनियर एडवोकेट राजीव धवन ने सुप्रीम कोर्ट की बेंच से कहा कि इस मामले में कई संवैधानिक प्रश्नों का जवाब तय होना ज़रूरी है। राजीव धवन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को अवमानना मामले में संविधान के अनुच्छेद 129 और 215 के तहत स्वत: संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की जो शक्ति मिली है क्या वो संविधान के अनुच्छेद 19 (अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता) और 21 (जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार) से अलग है। इसके साथ ही राजीव धवन ने 10 संवैधानिक प्रश्नों की एक सूची भी सुप्रीम कोर्ट को सौंपी।