अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई जाँच का आदेश देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘...जाँच का परिणाम अभिनेता के पिता के लिए न्याय का एक उपाय होगा, जिसने अपना इकलौता बेटा खो दिया’।
सुशांत केस में जुटी ‘सीबीआई’ से शहीद मथुरा एसपी की पत्नी पूछ रही है ‘कब मिलेगा इंसाफ़?
- देश
- |
- |
- 26 Aug, 2020

सीबीआई से शहीद मथुरा एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी की पत्नी भी सवाल कर रही हैं कि उन्हें कब मिलेगा इंसाफ़? 2016 में क़ब्ज़ा जमाये कथित अपराधियों से मथुरा के जवाहरबाग पार्क को खाली कराने के दौरान उनको जान गँवानी पड़ी थी।
स्वतंत्र जाँच एजेंसी कहलाने वाली सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत के केस में आदेश आने के एक दिन के बाद से ही सक्रिय हो गयी और लगातार देश के प्रमुख चैनलों के हेडलाइन में पल-पल की ख़बरों के साथ बनी हुई है। लेकिन इसी सीबीआई से एक शहीद पुलिसवाले की पत्नी भी सवाल कर रही है कि उसे कब मिलेगा इंसाफ़? मामला साल 2016 का है, मथुरा के जवाहरबाग पार्क पर जबरन क़ब्ज़ा जमाये कथित अपराधियों से पार्क खाली कराने गयी पुलिस पर हमला कर दिया गया और उस हमले में तत्कालीन मथुरा एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी को जान गँवानी पड़ती है।
मार्च 2017 में इलाहाबाद हाईकोर्ट जाँच का आदेश देता है लेकिन तीन साल गुज़र जाने के बाद भी आज तक सीबीआई नहीं बता पाई कि एसपी मुकुल द्विवेदी का क़ातिल कौन था?