केंद्रीय बिजली मंत्रालय भले ही यह दावा करे कि रविवार रात 9 बजे यकायक सभी बत्तियाँ बुझाने से ग्रिड के फेल होने की आशंका बेबुनियाद है, सच यह है कि इसी मंत्रालय के कई विभाग और ख़ुद ग्रिड इस तैयारी में पूरे जोर से जुटे हुए हैं कि ग्रिड को फेल होने से बचाया जाए। यानी, मंत्रालय के ही लोग ग्रिड फेल होने की संभावना को खारिज नहीं कर रहे हैं। इसके उलट वे ऐसा होने से बचाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।