नागरिकता संशोधन क़ानून पर देश भर में मचे बवाल के साथ किसी राजनीतिक दल या नेता का नाम उभरा हो या नहीं लेकिन एक संगठन का नाम बहुत तेजी से इस दौरान लिया गया। इस संगठन का नाम है पीएफ़आई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया। यूपी पुलिस ने कई जिलों में इस संगठन से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया है। पीएफ़आई क्या है, इसका नाम क्यों लिया जा रहा है और यह कैसे काम करता है, इस पर बात करते हैं।
पीएफ़आई: आईएस से जुड़े हैं तार!, सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती
- देश
- |
- |
- 2 Feb, 2020

नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ देश भर में विशेषकर उत्तर प्रदेश में हुए प्रदर्शनों के दौरान पॉपुलर फ़्रंट ऑफ़ इंडिया (पीएफ़आई) का नाम चर्चा में आया है। एनआईए से लेकर कई राज्यों की ख़ुफ़िया एजेंसियां पीएफ़आई की गतिविधियों की जांच कर रही हैं। केरल में पीएफ़आई के ठिकानों पर छापों के दौरान तालिबानी सामग्री, वीडियो और अत्यधिक विध्वंसक साहित्य जब्त किया गया है। कहा जाता है कि प्रतिबंधित संगठन सिमी के ज्यादातर लोग अब पीएफ़आई में सक्रिय हैं और रोहिंग्या मुसलमानों से भी इस संगठन के तार जुड़े हैं।