नागरिकता संशोधन क़ानून पर देश भर में मचे बवाल के साथ किसी राजनीतिक दल या नेता का नाम उभरा हो या नहीं लेकिन एक संगठन का नाम बहुत तेजी से इस दौरान लिया गया। इस संगठन का नाम है पीएफ़आई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया। यूपी पुलिस ने कई जिलों में इस संगठन से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया है। पीएफ़आई क्या है, इसका नाम क्यों लिया जा रहा है और यह कैसे काम करता है, इस पर बात करते हैं।