कोरोना के ख़िलाफ़ देश पिछले चार महीने से जंग लड़ रहा है। इतने वक़्त में इस वायरस से संक्रमित मरीज़ों के लिए इलाज की बेहतर व्यवस्था आसानी से हो सकती थी। लेकिन अभी भी जिस तरह के वीडियो सोशल मीडिया में आ रहे हैं, उससे साफ दिखाई दे रहा है कि बेहतर व्यवस्थाओं के मामले में हम बहुत पीछे हैं। आने वाले समय में हालात के बेहद ख़राब होने की आशंका है और डॉक्टर्स इसे लेकर लगातार चेता रहे हैं।