ट्रैक्टर रैली हिंसा में दिल्ली पुलिस अब तक 25 एफ़आईआर दर्ज कर चुकी है। इनमें 37 किसान नेताओं के नाम हैं। इनमें 30 से ज़्यादा वे हैं जिनमें 40 किसान नेता कृषि क़ानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर केंद्र सरकार से बातचीत कर रहे थे। एक दिन पहले तक क़रीब 10 किसान नेताओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर की बात सामने आई थी। उसमें स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव और किसान नेता राकेश टिकैत का नाम शामिल था।