कश्मीर दौरे पर आए यूरोपीय संसद के सदस्यों के दल में पोलैंड का दल में फ़्रांस के दल जैसा ही है। पोलैंड से आए सभी 6 सांसद एक ही पार्टी जस्टिस एंड लॉ पार्टी से हैं। यह पार्टी राष्ट्रवादी और दक्षिणपंथी विचारधारा वाली है। वह इसलाम और मुसलमानों के इमिग्रेशन का मुद्दा उठाती रही है। कई बार इसके नेता नात्सी समर्थक बयान देकर सुर्खियों में रहे हैं।