कश्मीर दौरे पर आए यूरोपीय संसद के सदस्यों के दल में पोलैंड का दल में फ़्रांस के दल जैसा ही है। पोलैंड से आए सभी 6 सांसद एक ही पार्टी जस्टिस एंड लॉ पार्टी से हैं। यह पार्टी राष्ट्रवादी और दक्षिणपंथी विचारधारा वाली है। वह इसलाम और मुसलमानों के इमिग्रेशन का मुद्दा उठाती रही है। कई बार इसके नेता नात्सी समर्थक बयान देकर सुर्खियों में रहे हैं।
कश्मीर: पोलैंड के यूरोपीय सांसद इसलामोफ़ोबिक बयान के लिए बदनाम
- देश
- |
- 29 Oct, 2019
कश्मीर दौरे पर आए यूरोपीय संसद के सदस्यों के दल में सभी 6 सांसद एक ही पार्टी जस्टिस एंड लॉ पार्टी से हैं। यह पार्टी राष्ट्रवादी और दक्षिणपंथी विचारधारा वाली है।

पोलैंड के जो यूरोपीय सांसद जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आए हैं उनमें कोस्मा ज्लोतोवस्की, बोग्दाँ रज़ोचाँ, एलज़बीटा राफल्स्का, जोआना कॉपसिंचस्का, ग्रेज़गोरज़ टोबिज़ज़ोस्की और रिसज़र्ड ज़ारनेची शामिल हैं। ये सभी विवादित बयानों के कारण पोलैंड में चर्चा में रहे हैं। बता दें कि इनकी पार्टी जस्टिस एंड लॉ पार्टी की विचारधारा की भी आलोचना होती रही है। पार्टी ने 2015 के पोलैंड के संसदीय चुनाव की अगुवाई वाले अभियान में राष्ट्रीय सुरक्षा को इमिग्रेशन यानी आव्रजन के साथ जोड़ते हुए लोकलुभावन प्रचार को अपनाया। चुनाव के बाद इसने अपने समर्थकों के बीच अक्सर इसलामोफ़ोबिक बयानबाज़ी की।