भारत और चीन के बीच क़रीब तीन साल पहले मई 2020 में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गतिरोध शुरू होने के बाद से लगातार यह उत्सुकता रही कि आख़िर दोनों देशों का नेतृत्व क्या कर रहा है? इसी उत्सुकता की वजह से बाली में जी20 शिखर सम्मेलन में जब पहली बार प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग की मुलाक़ात की तस्वीर आई थी तो सवाल उठे थे कि आख़िर बात क्या हुई?
मोदी-शी जिनपिंग की बाली बैठक में क्या हुआ था, 8 माह बाद खुला राज!
- देश
- |
- 28 Jul, 2023
पिछले साल नवंबर में जब प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग के हाथ मिलाने की तस्वीर सामने आई थी तो सवाल उठा था कि आख़िर दोनों नेताओं के बीच बातचीत क्या हुई? जानिए अब क्या जवाब दिया गया।

तब सरकार ने उसको शिष्टाचार मुलाक़ात बताया था और बाक़ी अटकलों को खारिज कर दिया था। बाली में जी20 शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाक़ात के आठ महीने बाद अब सरकार ने कहा है कि तब क्या हुआ था। इसने गुरुवार को कहा कि दोनों नेताओं ने 'द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर करने की ज़रूरत' के बारे में बातचीत हुई थी।