02.05 P.M- मोदी ने कहा, ‘हमें सभी की भावनाओं का ध्यान रखना है। हमें सबके साथ से, सबके विश्वास से, सबका विकास करना है। हमें अपने संकल्प और परिश्रम से आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है। राम परिवर्तन के पक्षधर हैं। राम ने हमें कर्तव्य पालन की सीख दी है। राम ने हमें विरोध से निकलकर बोध और शोध का मार्ग दिखाया है। हमारा देश जितना ताक़तवर होगा, उतनी ही शांति बनी रहेगी।’