मोदी बोले- ‘सबके साथ से, सबके विश्वास से, सबका विकास करना है’
अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई विशिष्ट लोग अयोध्या पहुंचे।
02.05 P.M- मोदी ने कहा, ‘हमें सभी की भावनाओं का ध्यान रखना है। हमें सबके साथ से, सबके विश्वास से, सबका विकास करना है। हमें अपने संकल्प और परिश्रम से आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है। राम परिवर्तन के पक्षधर हैं। राम ने हमें कर्तव्य पालन की सीख दी है। राम ने हमें विरोध से निकलकर बोध और शोध का मार्ग दिखाया है। हमारा देश जितना ताक़तवर होगा, उतनी ही शांति बनी रहेगी।’
02.01 P.M- मोदी ने कहा, ‘राम सबके हैं, राम सबमें हैं। यह मंदिर भारतीय संस्कृति की विरासत का द्योतक होगा। यह मंदिर अनंतकाल तक मानवता को प्रेरणा देगा। राम मंदिर का संदेश कैसे पूरे विश्व का निरंतर पहुंचे, यह हमारी वर्तमान और भावी पीढ़ियों की जिम्मेदारी है। जहां-जहां भगवान राम के चरण पड़े, वहां राम सर्किट बनाया जा रहा है।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश भर के धामों और मंदिरों से लाई गई मिट्टी और नदियों का पवित्र जल यहां की शक्ति बन गई है। न तो पहले ऐसा कभी हुआ है, न कभी होगा। राम मंदिर राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बनेगा। राम ने सामाजिक समरसता को अपने शासन की आधारशिला बनाया था।’ उन्होंने कहा कि राम की सर्वव्यापकता भारत की विविधता में एकता का प्रतीक है।