ऐसे समय में जब सोशल मीडिया पर नफ़रत वाले बयानों, फ़ेक न्यूज़ और ट्रोल का हमला बढ़ा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया को छोड़ने की बात की है। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा है कि उन्होंने रविवार को फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब को अलविदा कहने की सोची। उन्होंने यह जानकारी ट्विटर पर शेयर की है और कहा है कि वह इस बारे में अवगत कराएंगे।
This Sunday, thinking of giving up my social media accounts on Facebook, Twitter, Instagram & YouTube. Will keep you all posted.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2020
सोशल मीडिया छोड़ने के ट्वीट को पोस्ट करने पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ दी हैं। किसी ने तारीफ़ों के पुल बांधे तो किसी ने तंज कसे। अरुण यादव नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, 'हम आदेश नहीं कर सकते लेकिन विनम्र निवेदन तो कर ही सकते हैं... आप ही से उम्मीद जगी है देश को, कम से कम इस माध्यम से आपसे जुड़ाव रहता है.. ऐसा लगता है आप अभिभावक के तौर पर हमारे इर्दगिर्द ही हो... एक बार पुनः सोचिएगा।'
हम आदेश नही कर सकते लेकिन विनम्र निवेदन तो कर ही सकते हैं.. कृपया आप ऐसा कर के हमलोगों से दूर चले जायेंगे.. आप ही से उम्मीद जगी है देश को, कम से कम इस माध्यम से आपसे जुड़ाव रहता है.. ऐसा लगता है आप अभिभावक के तौर पर हमारे इर्दगिर्द ही हो.. एक बार पुनः सोचिएगा😭
— Arun Yadav (@beingarun28) March 2, 2020
Sir, please resign as well.
— Saniya Sayed (@Ssaniya25) March 2, 2020
नही सर आपको सोशल मीडिया नही छोड़ना चाहिए🙏
— कुंवर अजयप्रताप सिंह (@AjaySengar_) March 2, 2020
आज मेरे जैसे करोड़ो लोग सिर्फ आपकी बजह ही सोशल मीडिया से जुड़े है।
सर आपके इस ट्वीट ने आज पहली बार मेरे जैसे करोड़ो युवाओं को हतोत्साहित कर दिया है।😢😢😢
Haan aur phir ek account Tik-Tok par bana lo aap..apka udhar bahut scope hai 😁
— IRONY MAN (@karanku100) March 2, 2020
अपनी राय बतायें