प्रधानमंत्री मोदी के सोमवार से शुरू हो रहे केरल दौरे के दौरान आत्मघाती बम हमले की धमकी दी गई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी जाँच शुरू कर दी है।
केरल में पीएम मोदी पर आत्मघाती बम हमले की धमकी, जाँच शुरू
- देश
- |
- 22 Apr, 2023
क्या प्रधानमंत्री मोदी पर हमले की बड़ी साज़िश रची गई? किसने दी प्रधानमंत्री मोदी पर हमले की धमकी। जानिए, पुलिस का क्या कहना है।

आत्मघाती बम हमले की धमकी चिट्ठी के माध्यम से दी गई। यह पत्र कथित तौर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन के कार्यालय में 17 अप्रैल को मिला था। रिपोर्टों के अनुसार सुरेंद्रन ने इस ख़त को पुलिस को सौंप दिया था। माना जा रहा है कि पुलिस इस धमकी को काफी गंभीरता से ले रही है क्योंकि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई पर प्रतिबंध लगने के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी की केरल की पहली यात्रा है।