प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 5 सदस्यों की एक जांच कमेटी बना दी है। इस कमेटी की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा करेंगी। इस मामले में हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार की जांच को बंद कर दिया था और कहा था कि अदालत एक जांच कमेटी का गठन करेगी।