प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 5 सदस्यों की एक जांच कमेटी बना दी है। इस कमेटी की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा करेंगी। इस मामले में हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार की जांच को बंद कर दिया था और कहा था कि अदालत एक जांच कमेटी का गठन करेगी।
सुरक्षा में चूक: SC ने किया पांच सदस्यों की कमेटी का गठन
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
जांच कमेटी इस बात का फैसला करेगी कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में आखिर कौन जिम्मेदार है और भविष्य में ऐसे किसी वाकई से बचने के लिए क्या किया जाना चाहिए।

रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा के अलावा एनआईए के महानिदेशक, चंडीगढ़ के डीजीपी, पंजाब पुलिस (सुरक्षा) के एडीजीपी और पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल इस कमेटी के सदस्य होंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इस मामले में स्वतंत्र जांच चाहते हैं और यह जांच कमेटी जल्द से जल्द मामले में अपनी रिपोर्ट जमा करेगी। कमेटी इस बात का फैसला करेगी कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में आखिर कौन जिम्मेदार है और भविष्य में ऐसे किसी वाकई से बचने के लिए क्या किया जाना चाहिए।