पेरिस में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि फ्रांस में भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई के उपयोग के लिए एक क़रार हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि फ्रांस ने देश में स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए दीर्घकालिक पांच साल का वीजा देने का फ़ैसला किया है।