पेरिस में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि फ्रांस में भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई के उपयोग के लिए एक क़रार हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि फ्रांस ने देश में स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए दीर्घकालिक पांच साल का वीजा देने का फ़ैसला किया है।
अब फ्रांस में भी यूपीआई काम करेगा : पीएम मोदी
- देश
- |
- 14 Jul, 2023
फ्रांस दौरे पर पहुँचे प्रधानमंत्री मोदी ने वहाँ रह रहे भारतीयों के लिए कई सहूलियतों की घोषणा की है। जानिए उन्होंने क्या-क्या घोषणा की।

पीएम मोदी ने यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम का ज़िक्र करते हुए कहा, 'फ्रांस में यूपीआई के इस्तेमाल पर भारत और फ्रांस सहमत हो गए हैं। आने वाले दिनों में इसकी शुरुआत एफिल टावर से होगी, यानी भारतीय पर्यटक अब रुपये में भुगतान कर सकेंगे।'