भारत ने मणिपुर हिंसा को लेकर यूरोपीय संसद द्वारा पारित प्रस्ताव की तीखी आलोचना की है। यूरोपीय संसद ने मानवाधिकार की स्थिति पर वह प्रस्ताव पारित किया था। इस पर भारत ने दोहराया है कि मणिपुर एक 'आंतरिक मामला' है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह कदम औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाता है और यह स्वीकार्य नहीं है।