72 बार देश को ‘मन की बात’ बता चुके हैं पीएम मोदी। मन की बात देखने वाले दर्शकों की संख्या में आश्चर्यजनक तरीक़े से कमी आती गयी है। अब इस कार्यक्रम को नापसंद करने वालों की तादाद हर उस प्लेटफ़ॉर्म पर बढ़ती चली गयी है जहाँ इसका स्ट्रीम लाइन प्रसारण होता है।
प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ के डिसलाइक्स, लाइक्स से अधिक क्यों?
- देश
- |
- |
- 2 Mar, 2021

72 बार देश को ‘मन की बात’ बता चुके हैं पीएम मोदी। मन की बात देखने वाले दर्शकों की संख्या में आश्चर्यजनक तरीक़े से कमी आती गयी है। अब इस कार्यक्रम को नापसंद करने वालों की तादाद हर उस प्लेटफ़ॉर्म पर बढ़ती चली गयी है जहाँ इसका स्ट्रीम लाइन प्रसारण होता है।
गुजरात में भी ‘मन की बात’ से निराशा!
गुजरात में सरकारी डीडी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम होकर पहुँचे ‘मन की बात’ में दर्शकों की संख्या हैरान करने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों के लिए तो बेहद निराश करने वाली है यह तादाद। यहाँ महज 386 दर्शक पहुँचे। इनमें से भी सिर्फ़ 9 को यह कार्यक्रम पसंद आया, जबकि 16 दर्शकों ने इसे नापसंद किया।