वैक्सीन के असर को लेकर उठ रही तमाम चर्चाओं के बीच केंद्र सरकार ने ये फ़ैसला लिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी दूसरे चरण में कोरोना की वैक्सीन लगेगी। इसके अलावा सभी सांसद और सभी विधायक, जो 50 साल से ऊपर की उम्र के हैं उन्हें भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी।
पीएम मोदी, मुख्यमंत्रियों, विधायकों-सांसदों को भी लगाई जाएगी वैक्सीन
- देश
- |
- 21 Jan, 2021
केंद्र सरकार ने ये फ़ैसला लिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी दूसरे चरण में कोरोना की वैक्सीन लगेगी।
केंद्र सरकार के मुताबिक़, भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अगले कुछ महीनों में ही 30 करोड़ भारतीयों को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी शुरुआत स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स से की गई है और सबसे पहले ऐसे 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।