लोकसभा चुनाव का आधा मतदान ख़त्म होते-होते पीएम मोदी खुद को भगवान द्वारा भेजा हुआ शख्स बताने लगे। पीएम मोदी ने क़रीब दस दिन पहले न्यूज़ 18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका जन्म जैविक रूप से नहीं हुआ था, बल्कि उन्हें भगवान ने एक मिशन को पूरा करने के लिए भेजा था। इसके बाद वह यही बात क़रीब-क़रीब हर इंटरव्यू में दोहरा रहे हैं। इंडिया टीवी के कार्यक्रम में भी पीएम मोदी ने यही बात दोहराई। तो सवाल है कि आख़िर ऐसा करने के पीछे उनका मक़सद क्या है?
पीएम मोदी खुद को भगवान द्वारा भेजा हुआ क्यों बता रहे हैं?
- देश
- |
- 24 May, 2024
पूरी तरह राजनीतिक व्यक्ति पीएम मोदी आख़िरकार आत्मा-परमात्मा की बात क्यों करने लगे? वह एक के बाद एक इंटरव्यू में लगातार क्यों दावा कर रहे हैं कि भगवान ने उन्हें खास वजह से भेजा है? वह खास वजह क्या है?

लोकसभा चुनाव के बीच में हैं। चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहे हैं। खुद ताबड़तोड़ रैलियाँ कर रहे हैं। अजीबोग़रीब बयान भी दे रहे हैं। तो क्या चुनाव में किसी तरह के फायदे के लिए वह बायोलॉजिकल वाला बयान दे रहे हैं? क्या चुनाव में बीजेपी की स्थिति ठीक नहीं है और अब इस वजह से वह ऐसा कर रहे हैं? या फिर पीएम मोदी की चुनाव बाद कुछ और ही योजना है?