विपक्षी इंडिया गठबंधन और पीएम मोदी की बीजेपी के बीच अब 'संविधान' बनाम 'आपातकाल' के नैरेटिव की लड़ाई हो गई है। पीएम मोदी ने मंगलवार को 49 साल पहले लगाए गए आपातकाल के लिए कांग्रेस पर हमला किया। उन्होंने कहा कि जिस मानसिकता के कारण आपातकाल लगाया गया था वह 'उसी पार्टी में बहुत ज़्यादा मौजूद है'। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस को संविधान के प्रति प्रेम का दावा करने का कोई अधिकार नहीं है। पीएम मोदी का यह हमला तब आया है जब एक दिन पहले सोमवार को ही सांसद के रूप में पीएम मोदी के शपथ के दौरान विपक्ष ने हाथों में संविधान लहराया था और कहा था कि वे संविधान की रक्षा किसी भी क़ीमत पर करेंगे।
विपक्ष के संविधान वाले नैरेटिव का मुक़ाबला 'आपातकाल' से कर रहे मोदी?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने संविधान का मुद्दा बनाया था और सांसद के रूप में पीएम मोदी के शपथ लेने के दौरान भी। तो क्या विपक्ष के इसी नैरेटिव से मुक़ाबला करने के लिए पीएम मोदी ने 'आपातकाल' नैरेटिव का इस्तेमाल किया है।

लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक के बाद एक कई पोस्ट में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाए गए आपातकाल को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'आज का दिन उन सभी महान पुरुषों और महिलाओं को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया था। आपातकाल के काले दिन हमें याद दिलाते हैं कि कैसे कांग्रेस पार्टी ने बुनियादी स्वतंत्रताओं को नष्ट किया और भारत के संविधान को रौंदा, जिसका हर भारतीय बहुत सम्मान करता है।'