प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) की सदस्य प्रोफेसर शामिका रवि ने स्वीकार किया कि सोरोस के ओपन सोसाइटी फाउंडेशन ने 2006-07 में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) में फंडिंग की थी, जब वह सहायक प्रोफेसर थीं, लेकिन "किसी भी फैकल्टी सदस्य को सीधे पैसा नहीं आया"। कांग्रेस के पवन खेड़ा ने दावा किया था कि पीएम की आर्थिक सलाहकार को अमेरिकी निवेशक जॉर्ज सोरोस द्वारा वित्त पोषित संगठन से पैसा मिला था। सोरोस इस समय कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी घमासान का केंद्र बन गये हैं।
पीएम मोदी की सलाहकार ने माना- 'सोरोस से फंड मिला लेकिन वो सीधे नहीं आया'
- देश
- |
- |
- 11 Dec, 2024
भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमले कर रही थी कि उसे अमेरिकी अरबपति निवेशक जॉज सोरोस से फंडिंग हुई है। वो देश को अस्थर करने की साजिश में शामिल है। लेकिन मंगलवार को कांग्रेस ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी की सलाहकार की संस्था को सोरोस ने फंडिंग की है। मोदी सरकार में दम हो तो वो सोरोस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे। अब मोदी की आर्थिक सलाहकार ने स्वीकार किया कि उन्हें सोरोस के संगठन से फंडिंग तो हुई लेकिन पैसा सीधे नहीं आया है।
