प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) की सदस्य प्रोफेसर शामिका रवि ने स्वीकार किया कि सोरोस के ओपन सोसाइटी फाउंडेशन ने 2006-07 में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) में फंडिंग की थी, जब वह सहायक प्रोफेसर थीं, लेकिन "किसी भी फैकल्टी सदस्य को सीधे पैसा नहीं आया"। कांग्रेस के पवन खेड़ा ने दावा किया था कि पीएम की आर्थिक सलाहकार को अमेरिकी निवेशक जॉर्ज सोरोस द्वारा वित्त पोषित संगठन से पैसा मिला था। सोरोस इस समय कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी घमासान का केंद्र बन गये हैं।