भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमले कर रही थी कि उसे अमेरिकी अरबपति निवेशक जॉज सोरोस से फंडिंग हुई है। वो देश को अस्थर करने की साजिश में शामिल है। लेकिन मंगलवार को कांग्रेस ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी की सलाहकार की संस्था को सोरोस ने फंडिंग की है। मोदी सरकार में दम हो तो वो सोरोस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे। अब मोदी की आर्थिक सलाहकार ने स्वीकार किया कि उन्हें सोरोस के संगठन से फंडिंग तो हुई लेकिन पैसा सीधे नहीं आया है।