बेंगलुरु से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। पत्नी और ससुराल वालों से ऐसी प्रताड़ना और सिस्टम से ऐसी हताशा मिली कि शख्स को आत्महत्या के अलावा कोई और रास्ता नहीं सूझा। कैसी पीड़ा रही होगी कि आत्महत्या से पहले शख्स ने 1 घंटा 21 मिनट से ज़्यादा का वीडियो बनाकर सिस्टम की खामियों की बखिया उधेड़ दी। 24 पेज का ख़त लिखकर न्याय की मांग की। मौत के बाद भी न्याय की नाउम्मीदी में ही 34 वर्षीय शख्स ने अंतिम इच्छा में अपनी अस्थियों को लेकर कह दिया... तो मेरी अस्थियाँ कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना!
पत्नी से प्रताड़ित, सिस्टम से हताश इंजीनियर- '...तो मेरी अस्थियाँ गटर में बहा देना!'
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 11 Dec, 2024
क्या पत्नी की प्रताड़ना और सिस्टम से नाउम्मदी इस हद तक पहुँच सकती है कि मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले शख्स को आत्महत्या करनी पड़ जाए? इतनी पीड़ा कि 1.21 घंटे का वीडियो बनाये, 24 पेज का लेटर लिखे और फिर सब ख़त्म....?

दरअसल, यह मामला बेंगलुरु के तकनीकी विशेषज्ञ अतुल सुभाष का है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई के इंजीनियर के रूप में काम करने वाले सुभाष ने अपनी अलग रह रही पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद आत्महत्या कर ली है। उन्होंने आत्महत्या से पहले 1 घंटा 21 मिनट का वीडियो बनाकर अपने उत्पीड़न की पूरी कहानी बयां की है। उन्होंने इसमें बताया है कि किस तरह से उनकी पत्नी और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने उन्हें प्रताड़ित किया, सिस्टम से उन्हें न्याय नहीं मिला। उन्होंने सिस्टम में खामियों को लेकर 24 पेज का ख़त लिखा। और आख़िर में उन्होंने आत्महत्या कर ली।