इंडिया गठबंधन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर कुमार यादव के ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी की है। इसके लिए याचिका तैयार कर ली गई है और कई सांसदों ने इस पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। जस्टिस शेखर कुमार यादव ने वीएचपी के कार्यक्रम में शिरकत की थी और विवादास्पद भाषण दिया था। तो सवाल है कि क्या जज को अब इसकी क़ीमत चुकानी पड़ेगी?
वीएचपी कार्यक्रम में विवादास्पद बयान देने वाले जज पर महाभियोग चलेगा?
- देश
- |
- |
- 11 Dec, 2024
क्या वीएचपी कार्यक्रम में 'बहुमत की इच्छा के अनुसार देश चलने की बात कहने वाले' हाईकोर्ट जज शेखर कुमार यादव को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा? जानिए, इंडिया गठबंधन क्या क़दम उठाने की तैयारी में है।

इस सवाल का जवाब जानने से पहले यह जान लें कि जस्टिस शेखर कुमार यादव चर्चा में क्यों हैं। पिछले हफ़्ते विश्व हिंदू परिषद यानी वीएचपी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने एक विवादास्पद टिप्पणी की थी। रविवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय परिसर में वीएचपी के कानूनी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में जस्टिस शेखर कुमार यादव ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि यह हिंदुस्तान है और यह देश बहुमत की इच्छा के अनुसार चलेगा। जज ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया और कहा कि बहुसंख्यकों का कल्याण और खुशी दूसरों की इच्छाओं से ऊपर है।