इंडिया गठबंधन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर कुमार यादव के ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी की है। इसके लिए याचिका तैयार कर ली गई है और कई सांसदों ने इस पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। जस्टिस शेखर कुमार यादव ने वीएचपी के कार्यक्रम में शिरकत की थी और विवादास्पद भाषण दिया था। तो सवाल है कि क्या जज को अब इसकी क़ीमत चुकानी पड़ेगी?