लॉकडाउन के बीच ही अब दो-तीन दिनों के अंदर पूरे देश भर में रेलवे स्टेशनों पर काउंटर पर टिकट मिलने लगेंगे। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। दो दिन पहले ही घोषणा की गई थी कि एक जून से 200 ट्रेनें चलाई जाएँगी। इसका मतलब है कि 100 एक तरफ़ से चलेंगी तो 100 दूसरी तरफ़ से। 15 जोड़ी एसी ट्रेनें 12 मई से ही चलाई जा रही हैं। श्रमिक स्पेशल ट्रेनें तो चलाई ही जा रही हैं।