पुलित्ज़र विजेता कश्मीरी फोटो जर्नलिस्ट सना इरशाद मट्टू ने आरोप क्यों लगाया कि उनको वैध वीजा और टिकट होने के बावजूद दिल्ली हवाई अड्डे पर रोक दिया गया? उन्होंने आरोप लगाया है कि जब वह दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुँचीं तो आव्रजन अधिकारियों ने अमेरिका के लिए उड़ान भरने से रोक दिया।
पुलित्ज़र विजेता सना इरशाद को अमेरिका जाने से क्यों रोका गया?
- देश
- |
- 19 Oct, 2022
यदि किसी भारतीय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई प्रसिद्ध पुरस्कार मिले तो क्या इसके समारोह में भाग लेने में बाधा आनी चाहिए? जानिए, कश्मीर की पत्रकार सना इरशाद मट्टू का आरोप क्या है।

कश्मीरी फोटो जर्नलिस्ट मट्टू का कहना है कि वह अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक समारोह में पुलित्जर पुरस्कार प्राप्त करने के लिए ही जा रही थीं। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर खुद के विदेश जाने से रोके जाने पर आपत्ति की है।