भारत में सबसे पहले ऑक्सफ़ोर्ड की कोरोना वैक्सीन के आने की चर्चा होती रही और फ़ाइजर ने अपनी वैक्सीन के लिए आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन भी कर दिया। यानी फ़ाइजर पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसने भारत में इमर्जेंसी यूज अथॅराइजेशन के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया यानी डीजीसीआई के सामने आवेदन दिया है। इससे पहले ब्रिटेन और बहरीन में टीकाकरण के लिए इसे मंजूरी मिल चुकी है।
वैक्सीन: भारत में ऑक्सफ़ोर्ड से भी पहले फ़ाइजर ने मंजूरी माँगी
- देश
- |
- 6 Dec, 2020
फ़ाइजर पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसने भारत में इमर्जेंसी यूज अथॅराइजेशन के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी डीजीसीआई के सामने आवेदन दिया है।

दवा नियामक को 4 दिसंबर को सौंपे गए अपने आवेदन में फर्म ने देश में बिक्री और वितरण के लिए वैक्सीन आयात करने की अनुमति माँगी है। इसके अलावा न्यू ड्रग्स एंड क्लिनिकल ट्रायल नियम, 2019 के तहत विशेष प्रावधानों के अनुसार भारतीय लोगों पर क्लिनिकल ट्रायल से छूट माँगी गई है। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह ख़बर दी है। बता दें कि भारत में फाइज़र वैक्सीन का ट्रायल अब तक नहीं हुआ है।