क्या आपने ऐसा कुतर्क सुना है कि मुसलमान जान-बूझकर आबादी बढ़ा रहे हैं ताकि वे हिंदुओं से आगे निकल जाएँ? दक्षिणपंथियों द्वारा हिंदुओं को अधिक बच्चे पैदा करने की सलाह बार-बार क्यों दी जाती है? साक्षी महाराज ने क्यों कहा था कि ज़्यादा बच्चे पैदा करो? या फिर 2016 में तत्कालीन गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने क्यों कहा था कि 'हिंदुओं की आबादी घट रही है और अल्पसंख्यक बढ़ रहे हैं'? अब उत्तर प्रदेश और असम जैसे बीजेपी शासित राज्यों में परिवार नियोजन क्यों किया जा रहा है? क्या इससे यह साबित करने की कोशिश नहीं की जाती रही है कि मुसलमान अधिक बच्चे पैदा करते हैं?
मुसलिमों की आबादी दर तेज़ी से घटी है!
- देश
- |
- 22 Sep, 2021
भारत में आबादी बढ़ने पर प्यू रिसर्च सेंटर ने एक शोध प्रकाशित किया है। जानिए मुसलिम, हिंदू और अन्य धर्मों की बढ़ती आबादी दर पर इसने क्या कहा है।

लेकिन मुसलिमों के ख़िलाफ़ दिए ये सारे बयान प्यू रिसर्च सेंटर के एक शोध में ध्वस्त होते नज़र आते हैं। इस शोध से यह भी पता चलता है कि दरअसल, ऐसे तर्क नफ़रत फैलाने के लिए गढ़े जाते रहे हैं! तो आख़िर क्या है प्यू रिसर्च सेंटर के शोध में?