केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) में कटौती के बाद कई राज्यों ने भी मूल्य वर्धित कर (वैट) को कम करने की घोषणा की है। अब तक राजस्थान, ओडिशा और केरल की सरकारों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती की है। केंद्र ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में रिकॉर्ड 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है।



हालांकि देश के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने इस मामले में जो तथ्य सामने रखे हैं, उससे तो यही लगता है कि जब तक केंद्र सरकार वसूले जाने वाले अपने अधिभार (उपकर) में कटौती नहीं करती है, तब तक एक्साइज ड्यूटी में यह कटौती सिर्फ ड्रामा है।